Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में जारी सख्त पाबंदियां, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- आज आ सकते हैं 20 हजार नए मामले

दिल्ली में जारी सख्त पाबंदियां, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- आज आ सकते हैं 20 हजार नए मामले

0
488

दिल्ली: ओमीक्रॉन और कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए सबसे पहले दिल्ली सरकार ने पाबंदियों लागू करने का सिलसिला शुरू किया था. येलो अलर्ट के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनों का वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. बावजूद इसके कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्लीवासी अपने-अपने घरों में ही रहेंगे. 55 घंटों का वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार की रात 10 बजे से शुरू हो गया जो सोमवार की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की दस्तक के बाद मरीजों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या अब डराने लगी है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी लगभग 90% बेड खाली हैं. मेरे हिसाब से दिल्ली में आज 20,000 मामलों के आने की संभावना है. इसके अलावा पॉज़िटिविटि रेट कल से 1-2% ज़्यादा होने की संभावना है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल जानकारी देते हुए कहा था कि कोई भी मरीज़ जो होम आईसोलेशन में है वह पॉज़िटिव आने के 7 दिन बाद डिस्चार्ज हो सकता है अगर उसको 3 दिन लगातार कोई लक्षण नहीं आता है. इसमें मरीज़ को फिर से टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कल 15,000 मामले आए थे. मेरे हिसाब से आज 17,000 नए मामले आने की संभावना है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जिस तरीके से दावा किया था उसी तर्ज पर दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,335 कोरोना के नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 39 हजार 873 हो गई है. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.73 फीसदी हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-may-contest-ayodhya-assembly-elections/