Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री का हुआ कोरोना टेस्ट, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री का हुआ कोरोना टेस्ट, अस्पताल में भर्ती

0
1478

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पिछले दिनों कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें वह निगेटिव पाए थे. लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में आने वाली दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत और ऑक्सीजन की कमी के कारण राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार उनका आज सुबह कोरोना टेस्ट किया जा चुका है जिसकी रिपोर्ट आज शाम या कल सुबह तक आने की उम्मीद है जताई जा रही है. इससे पहले सीएम केजरीवाल को बुखार और सांस लेने में परेशानी की वजह से कोरोना टेस्ट किया गया था.

मिल रही जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री जैन की तबीयत बीते दो-तीन दिन से खराब थी. उन्होंने रविवार को होने वाली बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, सीएम केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ ही साथ कई अधिकारी मौजूद थे. ऐसे में अगर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह बेहद चिंता का विषय होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushant-singhs-sister-in-law-died-died-due-to-shock/