Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना को हराकर घर लौटे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

कोरोना को हराकर घर लौटे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

0
1432

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. 22 जून को ही खबर आई थी कि सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है, जिसके बाद उनका बुखार पहले से कम हो गया था.

सत्येंद्र जैन को 14 जून की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ था. कोरोना की पहली रिपोर्ट उनकी नेगेटिव आई थी लेकिन दूसरे रिपोर्ट में वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

55 वर्षीय सत्येंद्र जैन उनकी सेहत में सुधार हो गया है. फिलहाल उन्हें सांस लेने में भी पहले जितनी दिक्कत नहीं आ रही है. चिकित्सक उनकी लगातार देखरेख कर रहे थे और आज उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया.

उनकी तबियत 19 जून को बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था जहां 24 घंटे तक आईसीयू में उनकी मॉनिटरिंग हुई .मैक्स अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा की निगरानी में सत्येंद्र जैन का ट्रीटमेंट चला. यहां स्वास्थ्य मंत्री को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dharavi-corona-cases-down/