Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई निगेटिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई निगेटिव

0
1415

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए एक राहत की खबर आई है. सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. हालांकि उन्हें अभी भी बुखार है. सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मालूम हो कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास पर होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक दो दिनों के लिए टाल दी गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और फैसले लिए जाने थे.

इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भी शरीक होना था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुखार और गले दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए और यह बैठक टल गई. इससे पहले सीएम केजरीवाल का भी कोरोना टेस्ट हुआ था जो निगेटिव आई थी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले 48 घंटों में हुई अहम बैठकों के दौरान लगातार मौजूद थे. इन बैठकों में देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में शामिल है. उस बैठक में अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ही दिल्ली और केंद्र से जुड़े कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते दिल्ली में संक्रमण से लड़ने की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में भी शामिल रहे थे. ऐसे में अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना टेस्ट निगेटिव आने से इन बैठकों में शामिल नेताओं और पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-acp-husband-lost-life-due-to-corona/