Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोर्ट ने केजरीवाल को दी बड़ी राहत, खालिस्तानी लिंक की जांच वाली याचिका खारिज

कोर्ट ने केजरीवाल को दी बड़ी राहत, खालिस्तानी लिंक की जांच वाली याचिका खारिज

0
363

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से संबंध होने का आरोप लगाया गया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता जगदीप शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर मामले की जांच की मांग की थी.

लेकिन कल दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया, एक्टिंग चीफ जस्टिस बिपिन संघी और जस्टिस नवीन चावला की खंडपीठ ने कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा की पीआईएल को खारिज करते हुए इसे ओछी करार दिया. कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों पर तीखा हमला बोला है.

अरविंद केजरीवाल ने याचिका खारिज होने के बाद ट्वीट कर लिखा “जिन लोगों ने मुझे आतंकवादी बोला था, पहले जनता ने उनको जवाब दिया. आज अदालत ने उन्हें जवाब दे दिया.

मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी

कवि कुमार विश्वास के आरोपों पर बीते दिनों केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होगा जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है. ऐसा आतंकवादी तो आजतक पैदा ही नहीं हुआ होगा. केजरीवाल ने आगे कहा था कि भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, मैं खुदको भगत सिंह का चेला मानता हूं. 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद ये सब मिलकर भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-320/