Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, रिफिलिंग प्लांट के बाहर लगी भारी भीड़

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, रिफिलिंग प्लांट के बाहर लगी भारी भीड़

0
1009

राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली के अस्पतालों के सामने ऑक्सीजन को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. Delhi Hospital Oxygen Deficiency

राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर होने वाली परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ज्यादातर अस्पतालों के पास ऑक्सीजन का स्टाक खत्म हो गया है.

होम हाइसोलेशन में इलाज करवाने वाले मरीजों के रिश्तेदार रिफिलिंग प्लांट के बाहर कल से अपनी बार आने के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं.

दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी से मचा हंगामा

राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है. राजधानी दिल्ली में अन्य राज्यों से लोग इलाज करवाने आते थे. Delhi Hospital Oxygen Deficiency

लेकिन आज उसी दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधा की कमी से लोगों की मौत हो रही है.

बीते दिनों दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज करवाने वाले 25 और जयपुर गोल्डन अस्पताल में इलाज करवाने वाले 20 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई थी.

अस्पताल भीख मांगने को हुए मजबूर Delhi Hospital Oxygen Deficiency

राजधानी दिल्ली में मौजूद सर गंगा राम अस्पताल की ओर से आज सुबह एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अस्पताल भीख मांगने और उधार लेने की स्थिति में है.

यह बहुत संकट की स्थिति है. अस्पताल ने 2 सिलेंडरों की व्यवस्था की है जो जल्द ही खत्म होने जा रहे हैं. Delhi Hospital Oxygen Deficiency

गौरतलब है कि बीते दिनों गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कीम से 25 मरीजों की मौत हो गई थी.

मार्च की शुरुआत से ही पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं.

कोरोना की वजह से देश की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है. देश के ज्यादातर राज्य सरकारों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठा रहीं हैं.

लेकिन दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही. जानकारों की माने तो अभी हालत इससे ज्यादा खराब होने वाले हैं. Delhi Hospital Oxygen Deficiency

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/west-bengal-polls/