Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जनवरी में बारिश ने तोड़ा दिल्ली का 122 साल का रिकॉर्ड, ठंड से 106 की मौत

जनवरी में बारिश ने तोड़ा दिल्ली का 122 साल का रिकॉर्ड, ठंड से 106 की मौत

0
543

दिल्ली: देशभर में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है. जनवरी की भीषण ठंड में बारिश की सीजन की तरह बारिश हो रही है. दिल्ली में जनवरी 2022 में अब तक 88 मिमी बारिश हुई है, जिसकी वजह से 122 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है.

इससे पहले जनवरी में 1995 और 1989 में इतनी भारी बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारतीय राज्यों को कुछ और दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा, “लोग इस समय ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेल रहे हैं.” जनवरी 2022 में दिल्ली में इतनी बारिश हुई कि 122 साल का रिकॉर्ड टूट गया.

मौसम विज्ञान डेटाबेस के अनुसार, दिल्ली में इस साल जनवरी में 88 मिमी बारिश हुई, जो 1901 के बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 1995 और 1989 में जनवरी में इतनी बारिश दर्ज की गई थी. जनवरी 1995 में 69 मिमी बारिश हुई जबकि 1989 में 79 मिमी बारिश हुई थी.

मौसम विभाग ने कहा कि इस साल जनवरी में दिल्ली में ठंड का दौर सबसे लंबा रहा. वहीं एक एनजीओ, सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट (सीएचडी) ने दावा किया है कि जनवरी में दिल्ली में 106 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकांश बेघर थे. हालांकि, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने इस बात से इनकार किया है कि सभी मौतें ठंड के कारण हुई हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-pandemic-poor-income-sharp-decline/