Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजधानी दिल्ली में दोबारा नहीं लगेगा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

राजधानी दिल्ली में दोबारा नहीं लगेगा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

0
950

देश की राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक अफवाह उठ रही थी कि कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा.

लेकिन आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह कह कर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाना प्रभावकारी कदम होगा.

लेकिन उन्होंने लोगों से अपील जरूर किया कि लोग कोरोना नियमों का पालन करें. Delhi lockdown

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजर चुका

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजर चुका है. तीसरा फेज अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. जून के अंदर पॉजिटिविटी रेट औसतन 37% था.

तीसरी लहर में औसतन पॉजिटिविटी रेट 15 है, जो अब धीरे-धीरे कम हो रही है. Delhi lockdown

इतना ही नहीं जैन ने दिल्लीवासियों से अपील किया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और मास्क जरूर पहने.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार आज शाम 4:30 बजे बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

दिल्ली में कोरोना की स्थिति

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा “कल दिल्ली में 3235 पॉजिटिव केस, 7606 रिकवर और 95 मौतें रिपोर्ट की गईं.

अभी दिल्ली में 8700 बेड भरे हुए हैं और 7900 खाली हैं.” राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 85 के पार पहुंच गई है. इसमें से 39 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. Delhi lockdown

दिल्ली में अबतक 4 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल केंद्रीय गृह मंत्रालय अमित शाह ने एक आपात बैठक बुलाई थी.

यह बैठक नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित हुई जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल समेत दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और केंद्र के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लेकर कोरोना के बढ़ते मामलों पर कैसे काबू पाया जा सकता है उसे लेकर चर्चा विचारणा की. Delhi lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-delhi/