Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

0
1052

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हर दिन आ रहे हैं. लेकिन कोरोना की वजह से आज भी कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना से प्रभावित कई राज्यों ने इसकी चैन को तोड़ने के लिए अपने स्तर पर लॉकडाउन लागू कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली में कल खत्म होने वाले लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. Delhi lockdown extended

दिल्ली में अब 24 मई तक रहेंगी पाबंदियां Delhi lockdown extended

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन का बढ़ाने का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. अगले सोमवार यानी 24 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गई है. Delhi lockdown extended

लॉकडाउन की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में कमी जारी Delhi lockdown extended

गौरतलह है कि दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में काफी कमी दर्ज की जा रही है. इसलिए अब तक राज्य सरकार ने दिल्ली में 5 बार लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. इससे पहले लगाए गए लॉकडाउन की समयसीमा को 17 मई यानी सोमवार की सुबह 5 बजे तक की बढ़ा दी गई थी. जिसके एक बार फिर 24 मई सोमवार तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. Delhi lockdown extended

गौरतलब है कि इससे पहले बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार की सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया था. एक आदेश के मुताबिक महराष्ट्र सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया था. उसी दिन बिहार सरकार ने लॉकडाउन को बढ़कर 25 मई तक करने का फैसला किया था. इतना ही नहीं अब महाराष्ट्र में एंट्री के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. Delhi lockdown extended

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tauktae-cyclonic-updates/