Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो का परिचालन फिर शुरू, ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलीं दुकानें

दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो का परिचालन फिर शुरू, ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलीं दुकानें

0
1179

कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया था. लेकिन अब दैनिक मामलों में भारी कमी के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली की लाइन लाइन कही जाने वाली मेट्रो आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ दौड़नी शुरू हो गई है. जबकि ऑड-ईवन के आधार पर बाजार खोलने की अनुमति दी गई है.

10 मई को बंद कर दी गई थी मेट्रो रेल सेवा Delhi metro rail service resumes

राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि के बाद 10 मई को मेट्रो रेल सेवा को बंद कर दिया गया था. लेकिन सोमवार को मेट्रो ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे से आरंभ हो गया है. मेट्रो फ़िलहाल 50% यात्रियों के साथ ही चलेगी और 10 से 15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी. मेट्रो से जाने वाले एक यात्री ने बताया कि मेट्रो के शुरू होने से ड्यूटी करने वाले लोगों को सबसे ज़्यादा राहत मिलेगी क्योंकि टैक्सी में 300 रुपया लगता था. लेकिन उसी दूरी को तय करने के लिए मेट्रो से सिर्फ 40 रुपया लगता है. Delhi metro rail service resumes

सीएम केजरीवाल की अपील Delhi metro rail service resumes

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है उन्होंने ट्वीट कर लिखा “आज से दिल्ली में कई गतिविधियाँ फिर से शुरू हो रही हैं. पर कोरोना से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें – मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिंग रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी. कोरोना संक्रमण से बचकर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है.”

वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन.श्रीवास्तव ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अनलॉक जरूर शुरू हो गया है लेकिन सबको सावधानी रखने की जरूरत है. क्योंकि बीमारी कम हुई है लेकिन खत्म नहीं हुई. यातायात में कोई अवधान नहीं हो इसके लिए हमने बैरिकेड्स को एक तरफ कर लिया है. बाज़ार में हमने भौतिक दूरी बनाने के लिए पहले ही अभ्यास किया है. Delhi metro rail service resumes

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-train-accident/