Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली: मुंडका अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रियल जांच, CM केजरीवाल ने दिया आदेश

दिल्ली: मुंडका अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रियल जांच, CM केजरीवाल ने दिया आदेश

0
452

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास घटनास्थल पर पहुंचे, जहां कल शाम को एक इमारत में आग लग गई थी. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. दुर्घटना में अभी तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

घटना स्थल पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक हेल्प डेस्क भी लगाया है, परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की तरफ से मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50-50 हज़ार का मुआवजा दिया जाएगा. जांच के नतीजे आएंगे तभी पता चलेगा कि इस घटना के लिए कौन ज़िम्मेदार है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, जांच के नतीजे आने दीजिए.

पश्चिमी दिल्ली के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने हादसे को लेकर कहा कि अभी FSL की टीम फॉरेंसिक जांच के लिए आई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग के क्या कारण थे? अभी मुख्यमंत्री जी ने भी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देने के लिए कहा है तो उसके बाद सारे तथ्य सामने आ जाएंगे. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों को हल्की चोटें आई थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. जो 27 मृतक थे, उन्हें संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. उनके परिजनों से हम संपर्क कर रहे हैं क्योंकि DNA के सैंपल्स के अलावा पहचान का कोई रास्ता नहीं है.
मुंडका आग घटना को लेकर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक हमने कुल 30 फायर टेंडर को भेजा और काम में 125 लोगों को लगाया. हमें रात को 27 शव मिले, कुछ शवों के हिस्से सुबह मिले हैं, जिससे लगता है कि ये 2-3 शव और होंगे. कुल मृतकों की संख्या 29-30 हो सकती है. इस इमारत का फायर एनओसी नहीं था और आग बुझाने का कोई उपकरण भी नहीं था. इमारत में प्लास्टिक का सामान और CCTV आदि था इसलिए आग एक मंजिल से दूसरी पर फैली…हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है, अब इसमें और शव मिलने की संभावना नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/madhya-pradesh-guna-hunter-murdered-3-policemen/