Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई दोहरी चिंता

दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई दोहरी चिंता

0
394

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) इस समय दोहरी समस्या से गुजर रही है. एक तरफ जहां जानलेवा वायु प्रदूषण (Air Pollution) से लोगों के हाल बेहाल हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना (Delhi Covid-19) के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की जहरीली दमघोंटू हवा ने जीना मुहाल कर दिया है. तेज हवाओं के बीच छाए स्मॉग के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति दिल्ली (Delhi), नोएडा गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे शहरों में बेहद गंभीर बनी हुई है. प्रदूषण का हाल बताने वाला PM 2.5 ज्यादातर शहरों में 500 के पार है, जबकि इसे कम से कम 100 से नीचे होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले, मृतकों की संख्या 1.25 लाख पार

दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर

वायु गुणवत्ता को आंकने वाले सरकारी सूचकांक सफर (SAFAR) के अनुसार, पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर दिल्ली-एनसीआर ((Delhi NCR) के ज्यादातर इलाकों में 500 से ज्यादा है. नोएडा में प्रदूषण की स्थिति शनिवार को भी सबसे ज्यादा भयावह रही. शहर में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 550 के भी ऊपर है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में थी.

रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे में 7 हजार से अधिक लोग कोरोन वायरस से संक्रमित हुए. दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 7178 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं इतने ही समय में 6121 लोग मरीज रिकवर हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 4,23,831 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,77,276 लोग ठीक हो चुके हैं और 6833 लोगों की मौत हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें