Gujarat Exclusive > देश-विदेश > GTB अस्पताल के बाहर पुलिस पर हमलाकर कुख्यात अपराधी को छुड़ा ले गए बदमाश

GTB अस्पताल के बाहर पुलिस पर हमलाकर कुख्यात अपराधी को छुड़ा ले गए बदमाश

0
418

Delhi News: राजधानी दिल्ली में अपराधी कितने निडर हैं, इसका एक जीता-जागता नमूना गुरुवार को देखने को मिला. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के बाहर भी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है. एक बदमाश मारा गया है और एक जख्मी हो गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. Delhi News

बताया जा रहा है कि मंडोली जेल से कुलदीप नाम के बदमाश को पुलिस जीटीबी अस्पताल लेकर आई थी, उसी को छुड़ाने के लिए उसके साथियों ने फायरिंग शुरू की. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया. हालांकि कुलदीप मौके का फायदा उठाकर भाग गया. Delhi News

यह भी पढ़ें: ‘1 करोड़ रुपये, 3 मंजिला घर, चांद की सैर’- निर्दलीय उम्मीदवार ने किए कई वायदे

कुलदीप, कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य है. उस पर हत्या जैसे 70 से अधिक केस दर्ज हैं. बता दें कि कुलदीप को छुड़ाने आए बदमाशों की संख्या पांच थी, जो स्कॉर्पियो गाड़ी और मोटरसाईकिल से अस्पताल परिसर में दाखिल हुए थे. Delhi News

जानकारी के मुताबिक जिस कैदी को पुलिस हिरासत से छुड़ाया गया, वो कोई मामूली बदमाश नहीं है. जिसे दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की टीम जेल से जीटीबी अस्पताल लेकर आई थी. वहां उसका मेडिकल होना था. तभी वहां एक स्कोर्पियो कार और बाइक पर सवार होकर करीब बदमाश पहुंचे. Delhi News

आंखों में डाला मिर्जी पाउडर

वो बदमाश अस्पताल के अंदर दाखिल हुए और करीब 12:30 बजे उन लोगों ने पुलिस बटालियन के इंचार्ज पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया. इससे पहले पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते ठीक उसी वक्त बदमाशों ने कैदी कुलदीप को छुड़ाने के लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, और गोलीबारी का फायदा उठाकर शातिर बदमाश कुलदीप वहां से लेकर भाग निकले. Delhi News

जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में कैदी को छुड़ाने आए बदमाशों में एक पुलिस की गोली का शिकार हुआ, मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उधर इससे पहले सुबह प्रगति मैदान के पास भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें