Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, जिले के 42% कोरोना मामले राजधानी से जुड़े हुए

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, जिले के 42% कोरोना मामले राजधानी से जुड़े हुए

0
667

कोरोना वायरस की रफ्तार राजधानी दिल्ली में पूरी गति से बढ़ चली है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने राज्य  से लगे दिल्ली बॉर्डर को सील करने का फैसला किया था. अब राजधानी में बढ़ते हुए मामलों को देखकर नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से लगी सीमाओं को फिलहाल बंद ही रखने का फैसला किया है.

नोएडा प्रशासन का कहना है कि जिले में मिले 42 फीसदी मामलों का संबंध राष्ट्रीय राजधानी से है इसलिए ऐसा करने का फैसला लिया गया है. नोएडा प्रशासन का यह फैसला केंद्र के उस दिशानिर्देश के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी. अगर राज्य को आपत्ति है तो इसके लिए उसे एक आदेश जारी करना होगा और इसका ठीक से प्रचार भी करना होगा.

नोएडा के जिलाधिकारी ने बताया कि दुकानें और बाजार खोलने के संबंध में राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार जिले में जारी पिछले निर्देश बने रहेंगे. पहले की ही तरह शहरी क्षेत्रों में 50 फीसदी दुकानों को एकांतर के आधार पर खोलने की व्यवस्था लागू रहेगी. दुकानदारों और व्यापार मंडल के अनुरोध के आधार पर श्रम विभाग को व्यापारियों से परामर्श करने के बाद, साप्ताहिक अवकाश को संशोधित करने को कहा गया है.

मालूम हो कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1295 नए मामले सामने आए हैं. ये दिल्ली में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. ऐसे में दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19844 हो गई है. कोरोना वायरस से रविवार को दिल्ली में 13 लोगों की मौत हुई. अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस से 473 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-extended-till-30-june-in-maharashtra/