Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में ओमीक्रॉन वेरिएंट से मचा हड़कंप, 20 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

दिल्ली में ओमीक्रॉन वेरिएंट से मचा हड़कंप, 20 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

0
428

नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. ओमीक्रॉन वेरिएंट दुनिया के ज्यादातर देशों में दस्तक दे चुका है. ओमीक्रॉन वेरिएंट के खतरे को कम करने के लिए कई देशों ने ट्रैवल बैन जैसे कड़े फैसले भी ले रही है. कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से भारत में भी हड़कंप मच गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही देश की राजधानी दिल्ली में आज ओमीक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं. आज दर्ज हुए नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 20 हो गई है इनमें से 10 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

इस वेरिएंट का सबसे पहले केस साउथ अफ्रीका में दर्ज किया गया था. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोविड का टीका नए संस्करण पर अप्रभावी साबित हो सकता है, संक्रमण की दर बहुत तेज हो सकती है और रोगियों में गंभीर लक्षण देखे जा सकते हैं. वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि इस नए वेरिएंट में कम से कम 10 म्यूटेशन हैं. जबकि डेल्टा में सिर्फ दो तरह के म्यूटेशन देखे गए थे.

WHO ने दिया ‘ओमीक्रॉन’ नाम

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए वेरिएंट को लेकर सभी देशों को चेतावनी दी है. WHO की तकनीकी सलाहकार समूह ने बीते दिनों समीक्षा बैठक में कहा कि कोविड-19 का नया संस्करण अत्यधिक संक्रामक है. WHO इसे सबसे चिंताजनक प्रकार के रूप में दिखाने की अनुशंसा करता है. समीक्षा बैठक के बाद WHO ने इस वायरस को ओमीक्रॉन नाम दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-varanasi-all-india-mayors-conference/