Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन, महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचा

दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन, महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचा

0
688

नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बीच देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार तेज हो गई है. केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकारों ने कोरोना की वजह से लागू प्रतिबंधों को एक बार फिर से लगाना शुरू कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजधानी दिल्ली ओमीक्रॉन के नए मामलों को लेकर महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गया है. जिसकी वजह से दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश में ओमीक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 578 हो गई है. ओमीक्रॉन संक्रमितों के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली में अब सबसे अधिक 142 मामले हो गए हैं. वहीं महाराष्ट्र 141 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है. देश की राजधानी द‍िल्‍ली और आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र ओम‍ीक्रॉन के ल‍िए हॉट स्‍पॉट बनता जा रहा है. इन दो राज्‍यों में ओम‍ीक्रॉन के 50 फीसदी से अधि‍क मामले दर्ज हुए हैं.

कोरोना का नया वेरिएंट देश के 20 राज्‍यों में दस्तक दे चुका है. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आधी रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. आदेश के मुताबिक राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू रहेगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की जा चुकी है. गुजरात में नाइट कर्फ्यू के टाइम को बदलकर 11 बजे से कर दिया गया है.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 6 हजार 531 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 315 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 997 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/agriculture-minister-rakesh-tikait-counterattack/