Gujarat Exclusive > राजनीति > दिल्ली ऑक्सीजन मामला: केजरीवाल ने कहा- जब आप चुनावी रैली कर रहे थे तब मैं इंतजाम कर रहा था

दिल्ली ऑक्सीजन मामला: केजरीवाल ने कहा- जब आप चुनावी रैली कर रहे थे तब मैं इंतजाम कर रहा था

0
965

एक रिपोर्ट का हवाला देकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर ऑक्सीजन को जरूरत से 4 गुना ज्यादा मांगने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कजरीवाल सरकार पर कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन का दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. मामला सामने आने पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर पलटवार किया है.

दिल्ली ऑक्सीजन सप्लाई मामले पर शुरू हुई सियासत Delhi oxygen supply case

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर कहा कि एक तथाकथित में रिपोर्ट बताया जा रहा है कि दिल्ली में जब कोरोना का पीक था तो ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और ऑक्सीजन की मांग 4 गुना बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई थी. भाजपा के नेता जिस तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं, ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है. हमने ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की, सबका कहना है कि उन्होंने किसी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं. मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वो रिपोर्ट लेकर आओ जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने मंजूरी दी हो. Delhi oxygen supply case

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला Delhi oxygen supply case

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा, जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था. लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है. उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है.” Delhi oxygen supply case

इस मामले को लेकर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस झूठ के कारण 12 ऐसे राज्य थे जो अपने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर प्रभावित हुए क्योंकि सभी जगहों से ऑक्सीजन काटकर दिल्ली भेजना पड़ा. अरविंद केजरीवाल कह रहे थे उनको बहुत ऑक्सीजन की आवश्यकता है. अरविंद केजरीवाल ने ये जघन्य अपराध किया है. Delhi oxygen supply case

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-delta-plus-variants/