Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली पुलिस का 75वां स्थापना दिवस, दंगों की निष्पक्ष जांच के लिए अमित शाह ने दी बधाई

दिल्ली पुलिस का 75वां स्थापना दिवस, दंगों की निष्पक्ष जांच के लिए अमित शाह ने दी बधाई

0
113

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलिस लाइन में दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना भी मौजूद रहे. इस मौके पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट जारी किया. इतना ही नहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के जवानों की जमकर तारीफ भी की.

दिल्ली पुलिस की 75वीं स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को अगले 5 साल और साथ ही अगले 25 सालों के लिए सुपरिभाषित लक्ष्यों के साथ एक रोडमैप तैयार करना चाहिए. मैं दिल्ली पुलिस को COVID महामारी और दिल्ली दंगों के दौरान निभाई गई भूमिका के लिए बधाई देता हूं, विशेष रूप से दंगों की निष्पक्ष और सख्ती से जांच करने के लिए बधाई देता हूं.

इतना ही नहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने ना केवल COVID19 महामारी के दौरान एक असाधारण काम किया जो देश भर के पुलिस जवानों के लिए एक प्रेरणा है, बल्कि इस अवधि के दौरान कई आतंकी घटनाओं को भी विफल किया है.

दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश आस्थाना ने पुलिस के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि
1948 में दिल्ली पुलिस स्वतंत्र पुलिस बल के रूप में अस्तित्व में आई थी. 75 वर्षों के साथ ही दिल्ली पुलिस ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्र में अपनी क्षमता को साबित किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-sant-ravidas-jayanti-puja/