Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पोखरण से ISI का एजेंट गिरफ्तार, आगरा में तैनात जवान दे रहा था खुफिया दस्तावेज

पोखरण से ISI का एजेंट गिरफ्तार, आगरा में तैनात जवान दे रहा था खुफिया दस्तावेज

0
277

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रक्षा प्रतिष्‍ठानों से जुड़े संवेदनशील दस्‍तावेज दुश्‍मन तक पहुंचा रहे हैं. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मिलिट्री इंटेलीजेंस की मदद से पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी को सेना की गोपनीय जानकारी मुहैया में राजस्थान के पोखरण से हबीबुर रहमान नामक आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एजेंट ने खुफिया दस्‍तावेजों को दुश्‍मन तक पहुंचाने वाला आर्मी सप्‍लायर का भी नाम लिया था जिसके बाद पुलिस ने उसे भी अरेस्‍ट कर लिया है. Delhi Police ISI agent arrested

दिल्‍ली पुलिस ने जासूसी नेटवर्क का किया पर्दाफाश Delhi Police ISI agent arrested

दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP क्राइम ने आगे बताया कि हमने हबीबुर रहमान को गिरफ़्तार किया. हबीबुर रहमान भारतीय सेना में सप्लाई कांट्रेक्टर है. पूछताछ में हबीबुर रहमान ने बताया कि सेना का एक जवान परमजीत आगरा में तैनात है वह हबीबुर रहमान से मिला हुआ था. परमजीत ही सुरक्षा से जुड़े गुप्त दस्तावेज हबीबुर रहमान को देता था. Delhi Police ISI agent arrested

आगरा में तैनात जवान दे रहा था खुफिया दस्तावेज Delhi Police ISI agent arrested

परमजीत का नाम सामने आने पर पुलिस एक्शन में आ गई और फौरन परमजीत को गिरफ्तार कर लिया. परमजीत को सेना की गुप्त जानकारी देने के लिए हबीबुर रहमान की तरफ से हवाला के जरिए पैसे दिए गए थे. पुलिस ने बताया कि हमने इनके बैंक अकाउंट सीज किए और पता चला कि इन्हें इनके हैंडलरों के जरिए पैसे दिए गए. परमजीत को गिरफ़्तार उससे भी पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP क्राइम प्रवीर रंजन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हबीबुर रहमान के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहते हैं. वह पहले पाकिस्तान जा चुका है. उसी दौरान हबीबुर पाकिस्तान की एजेंसियों के संपर्क में आया. Delhi Police ISI agent arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rishabh-pant-corona-infected/