Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने के मामले में पत्रकार गिरफ्तार

चीन के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने के मामले में पत्रकार गिरफ्तार

0
757

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा, एक चीनी महिला किंग शी और एक नेपाली नागरिक शेर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Delhi Police) का दावा है कि आरोपी पत्रकार भारतीय सेना से जुड़ी अहम जानकारियां व दस्तावेज चीन की खुफिया ऐजेंसी से साझा कर रहा था.

पुलिस (Delhi Police) ने दावा किया है कि आरोपी पत्रकार शेल कंपनी के माध्यम से चीन से मोटी रकम वसूल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किंग शी और शेर सिंह ने शेल कंपनियों के जरिए राजीव को काफी मात्रा में पैसे दिए थे. चीनी खुफिया विभाग ने पैसों के बदले राजीव शर्मा को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने का काम सौंपा था.

एजेंसियों की नजर पर था राजीव

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि पिछले कुछ समय से भारतीय एजेंसी आरोपी पत्रकार राजीव शर्मा पर नजर बनाए हुए थी. इस दौरान यह जानकारी मिली की फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज चीनी सेना की विभिन्न एजेंसियों को उपलब्ध करा रहा है.

यह भी पढ़ें: केरल और बंगाल में NIA की छापेमारी, पकड़े गए अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकी

इसके बाद मामले की जांच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सौंप दी गई, जिसके बाद पुलिस ने 14 सितंबर को राजीव शर्मा के साथ-साथ चीनी महिला किंग शी व नेपाली युवक शेर सिंह उर्फ राज बोहरा को गिरफ्तार कर लिया.

2016 से कर रहा था जासूसी

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव का कहना है कि राजीव शर्मा वर्ष 2016 से भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां चीनी एजेंसियों को उपलब्ध करा रहा था. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से कई मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. स्पेशल सेल की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. राजीव शर्मा यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया, द ट्रिब्यून, फ्री प्रेस जर्नल, सकाल जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं.

पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, राजीव शर्मा को 14 सितंबर को हिरासत में लिया गया था. अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. अब 22 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई होगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें