Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्‍ली: धार्मिक टिप्‍पणी से जुड़े मामलों में नुपूर शर्मा और ओवैसी सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR

दिल्‍ली: धार्मिक टिप्‍पणी से जुड़े मामलों में नुपूर शर्मा और ओवैसी सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR

0
314

दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने धार्मिक टिप्‍पणी से जुड़े मामलों में एफआईआर दर्ज की है. बीजेपी की पूर्व राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नुपूर शर्मा और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित 9 लोगों के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने यह केस दर्ज किया है. पुलिस ने जहां पैगंबर साहब को लेकर विवादित बयान देने वालों पर केस दर्ज किया है. वहीं दूसरी तरफ शिवलिंग का मजाक उड़ाने वालों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल दिए गए कथित भड़काऊ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस की IFSO इकाई द्वारा दर्ज़ FIR में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नामजद किया गया है. इसके अलावा FIR में स्वामी यति नरसिंहानंद का भी नाम शामिल है, इतना ही नहीं पुलिस इस तरीके के बयानों को प्रमोट करने में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की भूमिका की भी जांच करेगी.

दिल्ली पुलिस ने नवीन जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, गुलजार अंसारी और अनिल कुमार मीणा के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन तमाम लोगों पर भड़काऊ बयानबाजी से माहौल खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद इन तमाम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

अलकायदा ने दी धमकी

पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में फिदायीन हमले की धमकी दी है. अल कायदा ने गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने की धमकी देने के साथ कहा कि पैगंबर साहब के खिलाफ विवादित बयान देने वालों से बदला लिया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-inaugurates-biotech-startup-exhibition/