नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में आज सुबह एक धमाका हुआ. कोर्ट परिसर में होने वाले विस्फोट से अफरा तफरी का माहौल बन गया. विस्फोट की जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह 10:40 बजे विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. अधिकारियों ने कहा कि अदालत में कार्यवाही पर रोक लगा दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट की वजह से दो लोग घायल हो गए हैं. घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.
गौरतलब है कि रोहिणी को कुछ महीने पहले कोर्ट में फायरिंग भी हुई थी. मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद कोर्ट परिसर में पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया. गोलीबारी में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक जितेंद्र है, जबकि दो हमलावर हैं जो जितेंद्र पर हमला करने आए थे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-movement-over-preparation/