Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में होगा देश के सबसे बड़े ‘शॉपिंग फेस्टिवल’ का आयोजन

CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में होगा देश के सबसे बड़े ‘शॉपिंग फेस्टिवल’ का आयोजन

0
111

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बड़ा ऐलान किया है. अगले साल दिल्ली में एक महीने का शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा. हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे. पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे जिससे वे दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें.

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस फेस्टिवल में सबके लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. इसमें लोग अभूतपूर्व अनुभव करेंगे. इसमें कई सारी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. देश भर से कई आर्टिस्ट को आमंत्रित किया जाएगा और इस एक महीने में 200 कंसर्ट किए जाएंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इसके लिए लोगों को दिल्ली लाने के लिए हम होटल्स, ट्रैवल एजेंट, एयरलाइंस के साथ बात कर रहे हैं जिससे दिल्ली आने वाले लोगों को विशेष पैकेज दिए जा सके जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसमें हिस्सा ले सकें. इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-410/