Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन में दिखा था धुआं

दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन में दिखा था धुआं

0
170

दिल्ली से जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट शनिवार सुबह उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस आ गई थी. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान भरने के बाद जब विमान 5,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया.

विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने डीजीसीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डीजीसीए एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि यह खरीद-फरोख्त के लिए पसंदीदा एयरलाइन है. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों की जान बचाने के लिए चालक दल के सदस्यों को सलाम किया.

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में प्लेन में धुआं भरा नजर आ रहा है. धुएं के कारण अंदर बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्री मैगजीन के जरिए उसे हटा रहे हैं. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट पर ही रखा गया है. कहा जा रहा है कि यात्रियों को दूसरे विमान से जबलपुर भेजा जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-407/