Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

0
671

भारत कोरोना की दूसरी लहर से धीरे-धीरे उबर रहा है. जिसके बाद कुछ राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक करने का ऐलान किया. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के दैनिक मामलों पर काफी मेहनत के बाद काबू पाया गया है. लेकिन कोरोना से जारी लड़ाई अभी भी जारी है. Delhi unlock process

सोमवार से कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और फैक्ट्रियां खोलने का आदेश Delhi unlock process

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले चरण के तहत मजदूर, प्रवासी कामगारों को ध्यान में रखते हुए दो गतिविधियों को सोमवार 31 मई से खोला जाएगा. उसके बाद अलग-अलग चरणों में अनलॉक को आगे बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम हर हफ्ते विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. Delhi unlock process

कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिम लड़ाई अब भी जारी-केजरीवाल Delhi unlock process

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मेहनत की वजह से आज दिल्ली में दैनिक मामले कम हो रहे हैं. केजरीवाल ने कहा दैनिक मामले जरूर कम हुए हैं. लेकिन हमारी लड़ाई कोरोना के खिलाफ अभी भी जारी है.

गौरतलह है कि दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में काफी कमी दर्ज की जा रही है. इसलिए अब तक राज्य सरकार ने दिल्ली में एक बार नहीं बल्कि कई बार लॉकडाउन बढ़ा चुकी है. Delhi unlock process

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-press-conference/