Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली हिंसा: जावेद अख्तर के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज, ट्वीट कर की थी टिप्पणी

दिल्ली हिंसा: जावेद अख्तर के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज, ट्वीट कर की थी टिप्पणी

0
291

बिहार में बेगूसराय की एक अदालत में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ दिल्ली दंगे के मद्देनजर एक टिप्पणी को लेकर परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार की अदालत में बुधवार को स्थानीय वकील अमित कुमार ने परिवाद पत्र दाखिल किया है. परिवाद पत्र में अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए और 153 बी के तहत शिकायत दर्ज की गई है.

परिवाद पत्र में दिल्ली में हुए दंगे को लेकर मीडिया में जावेद अख्तर की एक टिप्पणी को लेकर आई खबर को आधार बनाया गया है. अमित ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर इस मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी.

उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा था, “दिल्ली में कई लोग मारे गए, घर फूंके गए, दुकान लूट ली गई पर पुलिस सिर्फ एक घर को सील कर मालिक को खोज रही है. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस को सलाम.” अमित ने कहा है कि इस बयान को पढ़ने के बाद स्पष्ट है कि अख्तर हिंदुस्तान को जाति, संप्रदाय के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं.