Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एक कौम को बदनाम करने की साजिश पिछले 2 महीने से चल रही है: किसान नेता

एक कौम को बदनाम करने की साजिश पिछले 2 महीने से चल रही है: किसान नेता

0
677

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जहां भाजपा नेता किसान नेताओं को किसानों को उकसाने का आरोप लगा रहे हैं.

वहीं कांग्रेस भी इस मामले में कूद पड़ी है. हिंसा में शामिल लोगों से अब किसान नेता दूरी बना रहे हैं. Delhi violence conspiracy

इतना ही नहीं रैली को शांतिपूर्वक और ऐतिहासिक बनाने का दावा करने वाले नेता हिंसा के बाद अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसानों को उकसाते नजर आ रहे हैं.

राकेश टिकैत ने हिंसा को करार दिया साजिश  Delhi violence conspiracy

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान होने वाली हिंसा को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि जिसने झंडा फहराया वो कौन आदमी था?

एक कौम को बदनाम करने की साज़िश पिछले 2 महीने से चल रही है. कुछ लोग को चिंहित किया गया है उन्हें आज ही यहां से जाना होगा. Delhi violence conspiracy

जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

हिंसा के लिए किसान नेता जिम्मेदार  Delhi violence conspiracy

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने किसान नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उकसाने का काम तो किसान संगठन के नेताओं ने किया. किसान संगठन का हर नेता सिर्फ भड़काने में लगा हुआ था.

अब जब ये घटना घट गई तब वे तरह-तरह का ज्ञान दे रहे हैं. Delhi violence conspiracy

भारत कल जब अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था उसी दिन राजधानी दिल्ली में ऐसी घटना घटित हुई जिसे भारत के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा.

दरअसल मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया था.

दिल्ली पुलिस ने रैली को लेकर रूट और समय तय किया था. लेकिन किसान तय समय से पहले दिल्ली में जबरदस्ती घुस गए.  Delhi violence conspiracy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-leader-delhi-violence/