Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा मामला, दिल्ली पुलिस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा मामला, दिल्ली पुलिस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

0
632

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. Delhi violence police pc

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. इतना ही नहीं इस हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल भी हो चुके हैं.

किसानों की ट्रैक्टर रैली के मामले में आज दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे की जाएगी.

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर  Delhi violence police pc

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप सकती है. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन में भी आईटीओ पर हुई हिंसा के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इसके साथ ही FIR की संख्या 22 हो गई है.

हिंसा के बाद सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा  Delhi violence police pc

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन करने के बाद किसान शाम को टिकरी बॉर्डर और सिंधु बॉर्डर पर लौट चुके हैं. Delhi violence police pc

लेकिन दिल्ली में कल होने वाली हिंसा के बाद गाजियाबाद, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.

आज भी पहले के मुताबिक किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्रालय सक्रिय हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है.

ये बैठक लगभग 2 घंटे तक चली और इसमें आईबी निदेशक और गृह सचिव समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. Delhi violence police pc

बैठक में हालात की समीक्षा के बाद अनेक संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करने के लिए कहा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-31/