दिल्ली हिंसा पर आरएसएस महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि सरकार को शांति सुनिश्चित करनी चाहिए. पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी अशांति है सरकार को वहां शांति कायम करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को उन इलाकों में शांति बहाल करनी चाहिए, जहां अशांति है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
उत्तर-पूर्व दिल्ली में रविवार को शुरू हुई हिंसा कई इलाकों में फैल गई और इसने दंगे का रूप ले लिया. हिंसा में अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 48 एफआईआर दर्ज की है. हिंसा को नियंत्रित करने के लिए कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हिंसाग्रस्त इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद हालात काबू में हैं.