Gujarat Exclusive > राजनीति > देश के मौजूदा हालात पर भड़के राउत, कहा- MCD चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में कराए जा रहे दंगे

देश के मौजूदा हालात पर भड़के राउत, कहा- MCD चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में कराए जा रहे दंगे

0
404

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंति के दौरान शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. हनुमान जयंती के दौरान निकलने वाली शोभा यात्रा पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ओवैसी ने जहां पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. वहीं शिवसेना ने दिल्ली हिंसा के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है.

शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के दो प्रमुख शहरों में जिस तरह से दंगे का माहौल बनाया गया है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. दिल्ली में नगर निगम चुनाव आने वाले हैं और उस चुनाव को जीतने के लिए ये सब किया जा रहा है. मुंबई में भी यही किया गया है और यहां लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया गया है.

ये हमले राजनीति से प्रायोजित-संजय राउत

शिवसेना के नेता संजय राउत ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में होने वाली हिंसा को लेकर इससे पहले कहा था कि देश का माहौल जानबूझकर चुनाव जीतने के लिए जिस तरह से खराब किया जा रहा है, मुझे लगता है यह देश के लिए ठीक नहीं है. दिल्ली में हनुमान जयंती और रामनवमी पर हमला हुआ था इससे पहले यह कभी नहीं हुआ करता था.

शिवसेना नेता संजय राउत ने दिल्ली हिंसा के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये हमले राजनीति से प्रायोजित है. आने वाले वक़्त में 4-5 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उसके लिए यह वोट मांगने का पूरा षड्यंत्र है. महाराष्ट्र में भी शांति को भंग करने की कोशिश हुई. हमने यह नहीं होने दिया है और आगे भी नहीं होने देंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prayagraj-mass-suicide/