Gujarat Exclusive > राजनीति > अपने लोगों को प्यासा मारकर उनको पानी की आपूर्ति करें, ये न्याय नहीं है: मनोहर लाल खट्टर

अपने लोगों को प्यासा मारकर उनको पानी की आपूर्ति करें, ये न्याय नहीं है: मनोहर लाल खट्टर

0
360

राजधानी दिल्ली में जल संकट को लेकर सियासत तेज हो गई है. केजरीवाल सरकार ने हरियाणा सरकार पर पानी कम छोड़ने का आरोप लगाया था. बीते दिनों जल शक्ति मंत्री सतेंद्र जैन ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर हरियाणा सरकार को दोषी ठहराया था. जिसके बाद अब हरियाणा सीएम पलटवार करते हुए दिल्ली में जल संकट के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सिलसिले में कहा कि दिल्ली के लोग पानी की कमी की बात कहते हैं. हमारा कहना है कि पानी की कमी को पूरा करना है तो ज़िम्मेदारी केवल हरियाणा की नहीं बल्कि उनकी भी है. अभी तक उनके(AAP) पास केवल दिल्ली थी, अब उनके पास पंजाब भी आ गया है और पंजाब-हरियाणा का वर्षों का विवाद है.

दिल्ली जल संकट को लेकर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि अगर ये उस विवाद को खत्म करते हैं और साढ़े तीन MAF पानी हमको पूरा मिल जाता है तो मैं वादा करता हूं कि उनको(दिल्ली) और भी पानी देना पड़ेगा तो हम दे देंगे. हम अपने यहां लोगों को प्यासा मारकर उनको पानी की आपूर्ति करें, ये न्याय नहीं है.

इसके अलावा पीएम खट्टर ने कहा कि 4 जून से 13 जून तक पंचकूला में खेलो इंडिया का कार्यक्रम होगा. इसमें 25 खेलों की प्रतियोगिता होगी. पंचकूला के साथ कुछ और सेंटर है जहां कुछ खेलों के कार्यक्रम होंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omar-abdullah-article-370-bjp-attack/