Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, लेकिन सिनेमा हॉल को चालू रखने की अनुमति

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, लेकिन सिनेमा हॉल को चालू रखने की अनुमति

0
726

देश के साथ ही साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया है.

जिसके तहत दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवा को खोलने की अनुमति दी गई है. Delhi Weekend Lockdown

केजरीवाल सरकार से सब कुछ बंद रखने के फैसले के साथ एक अजीब फैसला किया है. सिनेमा हॉल को 30 फीसदी क्षमता के साथ चालू रखने की अनुमति दी गई है.

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान Delhi Weekend Lockdown

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक कर दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा-विचारणा किया.

कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए होने वाली चर्चा के बाद वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की गई है. Delhi Weekend Lockdown

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम जैसे सब कुछ बंद रहेंगे.

उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद फैसला Delhi Weekend Lockdown

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक साप्ताहिक बाज़ार को एक दिन में और एक ज़ोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी.

साप्ताहिक बाज़ार में ज़्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. Delhi Weekend Lockdown

रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे.

मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. सिनेमा हॉल 30% क्षमता पर चल सकते हैं. सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है.

दिल्ली में अभी 5,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं. गौरतलब है महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.

इसीलिए हर गुजरते दिन के साथ भारत में कोरोना के दैनिक मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. Delhi Weekend Lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-38/