Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में फिर नहीं लगेगा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में फिर नहीं लगेगा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

0
1083

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में फिर से तालाबंदी लागू करने से इनकार कर दिया है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते दिल्ली में तालाबंदी बढ़ने की चर्चा पर उन्होंने पूर्णविराम लगा दिया. इससे पहले गृह मंत्री अमित से केजरीवाल के मुलाकात के बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल पाने के लिए तालाबंदी फिर से लागू की जा सकती है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ”पिछले काफी दिनों से केस डबल हो रहे हैं. कम्युनिटी स्प्रेड टेक्निकल टर्म वो केंद्र फैसला लेती है.” इससे पहले उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आधे से ज्यादा मामले का सोर्स मिल ही नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि कोरोना दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार इसे मानने से इनकार कर रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन, गृहमंत्री-केजरीवाल की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. बीत 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1, 877 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा आकड़ा है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. गुरुवार को जारी ताजा आकड़ों के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3, 4687 हो चुकी है.

इससे पहले खबर आ रही थी कि राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार एकबार फिर लॉकडाउन लगा सकती है. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद मीडिया में इसकी चर्चा चल रही थी. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने इस चर्चा पर पूर्णविराम लगा दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-speaks-to-american-expert-people-who-divide-say-that-they-are-nationalists/