Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टीकाकरण पर केंद्र को केजरीवाल ने दी सलाह, वैक्सीन का फॉर्मूला अन्य कंपनियों को दी जाए

टीकाकरण पर केंद्र को केजरीवाल ने दी सलाह, वैक्सीन का फॉर्मूला अन्य कंपनियों को दी जाए

0
446

कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच केंद्र और राज्य सरकारों ने टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. लेकिन ज्यादातर राज्य सरकारें पर्याप्त मात्रा में टीका नहीं होने का रोना रो रही हैं. इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब तक हर भारतीय को वैक्सीन नहीं लगती ये जंग नहीं जीती जा सकती. मैं आज एक सुझाव देना चाहता हूं. वैक्सीन बनाने का काम केवल दो कंपनियां ना करें, कई कंपनियों को वैक्सीन बनाने में लगाया जाए. Demand for CM Kejriwal

वैक्सीनेशन का अगर यही रफ्तार रहा तो दो साल से ज़्यादा लग जाएंगे Demand for CM Kejriwal

इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार इन दोनों कंपनियों से वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला लेकर उन सभी कंपनियों को दे जो सुरक्षित तरीके से वैक्सीन बना सकती हैं. वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों के लाभ का एक अंश रॉयल्टी के रूप में उन दोनों कंपनियों को दे सकते हैं जिन्होंने मूल फॉर्मूले की खोज की है. केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास अब कुछ दिन की वैक्सीन ​बची है और ये समस्या देशव्यापी है. आज केवल दो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं और दोनों मिलकर महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती हैं. इस तरह तो देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में हमें दो साल से ज़्यादा लग जाएंगे.

संपूर्ण टीकाकरण से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है Demand for CM Kejriwal

कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम वैक्सीन की रोज़ सवा लाख डोज़ लगा रहे हैं, हम जल्दी रोज 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे. हमारा लक्ष्य आने वाले तीन महीने में सभी दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना है लेकिन वैक्सीन की कमी की समस्या आ रही है. Demand for CM Kejriwal

कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए लागू की गई लॉकडाउन के फैसले पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस अब कम हो रहे हैं. सबके सहयोग से ही लॉकडाउन सफल रहा है. हमने पिछले दिनों में ऑक्सीजन के बहुत बेड बढ़ाए हैं. अब दिल्ली में ICU और ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं है.  Demand for CM Kejriwal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-pm-modi-attack-4/