Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में चर्चा कराने की मांग, आप ने किया विरोध प्रदर्शन

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में चर्चा कराने की मांग, आप ने किया विरोध प्रदर्शन

0
348

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. इस नोटिस में पूरे देश में प्याज और अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. वहीं सोमवार को राज्यसभा में भाकपा के वरिष्ठ नेता बिनय विस्वम ने प्याज और दाल की कीमतों में हुई भारी वृद्धि पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की थी.

जिस पर सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में विस्वम ने कहा है कि यह पूरे देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है कि प्याज और दाल जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता ने प्याज की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. संजय सिंह केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 32000 टन प्याज सड़ गया, केंद्र ने कार्रवाई क्यों नहीं की? आप प्याज को सड़ने दे सकते हैं लेकिन इसे कम कीमतों पर नहीं बेच सकते?”