Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तेल की बढ़ती कीमतों पर बोले केसी वेणुगोपाल, पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाए

तेल की बढ़ती कीमतों पर बोले केसी वेणुगोपाल, पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाए

0
616

कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. Demand to bring petrol diesel in GST

कांग्रेस की मांग पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए Demand to bring petrol diesel in GST

के.सी. वेणुगोपाल ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार ने सारे विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिए है. आज जब लोग लोग कोरोना महामारी से पीड़ित हैं और उनका जीना मुश्किल हो रहा है. इस बीच केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर हर दिन टैक्स बढ़ा रही है. सरकार को कम से कम पेट्रोल-डीज़ल को GST के दायरे में लाना चाहिए. Demand to bring petrol diesel in GST

सरकार नियम कानून अपने सुविधा के हिसाब से बदल रही है

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने ट्विटर मामले पर बोलते हुए कहा कि कानून का शासन का मतलब केंद्र का शासन नहीं होता. सरकार सभी नियम कानून अपनी सुविधा के हिसाब से बदल रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ आता है तो वे सक्रिय हो जाते हैं. विपक्ष और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ कुछ आता है तो सक्रिय नहीं होते. Demand to bring petrol diesel in GST

गौरलतब है कि कल शुक्रवार को सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई थी. यह भाव वृद्धि देश के चार प्रमुख महानगरों में आज से लागू किया गया है. पेट्रोल की कीमत में 26 से 27 पैसे और डीजल की कीमत में 28 से 30 पैसे प्रति लीटर वृद्धि की गई है. चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. Demand to bring petrol diesel in GST

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/air-chief-marshal-rk-singh-bhadauria/