Gujarat Exclusive > गुजरात > घर जाने की मांग: सूरत में एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प

घर जाने की मांग: सूरत में एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प

0
9646

लॉकडाउन के दौरान बार- बार बदलते निर्णय ने दूसरे राज्य में फंसे अपने वतन लौटने का इंतजार कर रहे हजारों प्रवासियों के संकट और ज्यादा बढ़ा दिया है. गुजरात के सूरत में एक बार फिर श्रमिक घर जाने की मांग को लेकर एक जगह पर जमा हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रवासी मजदूरों की भीड़ को हटाने के लिए समझाने की कोशिश कर रही थी लेकिन इसी दौरान पुलिस और प्रवासी मजदूरों के बीच झटप हो गई.

अपने गृह राज्य भेजे जाने की मांग कर रहे सैकड़ों गुस्साए प्रवासी मजदूरों की शनिवार को गुजरात में सूरत जिले के मोरा गांव में पुलिस से झड़प हुई. एक अधिकारी ने बताया कि हजीरा औद्योगिक शहर के समीप मोरा गांव में सैकड़ों मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. उन्होंने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया. इसके बाद 40 से अधिक मजदूरों को हिरासत में ले लिया गया.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने मांग की कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में उनके गृह नगर भेजने की व्यवस्था करे. अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मजदूर हजीरा में औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं और मोरा गांव में रहते हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. तथा वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mp-border-seal-migrant-laborer-going-from-rajkot-to-gwalior-trapped-in-nadiad/