गुजरात कोरोना का गढ बन गया है. तेजी से बढ रहे मामले के कारण पूरे राज्य में तालाबंदी (लॉकडाउन) की स्थिति है. हालांकि तालाबंदी के कारण राज्य में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं. प्रवासी मजदूर लगातार उन्हें उनके गृह राज्य भेजने की मांग कर रहे हैं. इस बीच झगडिया के विधायक छोटू बसावा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पत्र लिखकर दक्षिण गुजरात की विभिन्न चीनी मिलों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित भिजवाने की मांग की है.
विधायक छोटू बसावा ने मुख्यमंत्री रूपाणी को लिखे पत्र में मांग कि दक्षिण गुजरात में स्थित सुगर फैक्ट्रियों में काफी संख्या में दूसरे राज्य के श्रमिक काम करते हैं. वर्तमान परिस्थिति में मजदूरों के फंसे होने से हजारों श्रमिको को मानसून से पहले उनके गांव भिजवाने की व्यवस्था की जाये.
उधर भरुच शहर में स्थित ऑर्किड अस्पताल मंगलवार से शुरू हो जाएगा. अस्पताल के चिकित्सक सहित मेडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल की मेडिकल सेवाओं को दोबारा शुरू करने का निर्णय किया गया. मालूम हो कि गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और रविवार देर रात के आंकड़े के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3301 हो गई है. इस दौरान 151 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के अहमदाबाद और सूरत जिले हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/order-of-corona-test-kits-from-china-has-benn-canceled/