Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मेहुल चोकसी को भारत के नहीं बल्कि एंटीगुआ के हवाले करेगी डेमिनिका सरकार

मेहुल चोकसी को भारत के नहीं बल्कि एंटीगुआ के हवाले करेगी डेमिनिका सरकार

0
874

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के साथ करोड़ों रुपया धोखाधड़ी करने वाला भगोड़ा आरोपी मेहुल चोकसी को बीते दिनों क्यूबा भागने की कोशिश के दौरान डेमिनिका से पकड़ा गया था. इस बीच एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने का बड़ा बयान सामने आया था. उनके अनुसार चोकसी को भारत लौटाने की जरूरत है जहां वह अपने खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों का सामना कर सके. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है डेमिनिका सरकार उसे भारत के नहीं बल्कि एंटीगुआ सरकार के हवाले करेगी. Deminika will not hand over Choksi to India

डेमिनिका चोकसी को भारत के हवाले नहीं करेगा Deminika will not hand over Choksi to India

हीरा कारोबारी चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया है कि उनके शरीर पर कुछ निशान मिले हैं. जिससे लगता है कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है. वकील विजय अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनको एक रणनीति के तहत पकड़ा गया है ताकि उसे भारत भेजा जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सी ताकतें कर रही हैं इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता. Deminika will not hand over Choksi to India

एंटीगुआ के पीएम ने चोकसी को भारत भेजने को कहा था

एंटीगुआ एंड बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने ने कल कहा था पड़ोसी देश डोमिनिका से चोकसी को सीधे भारत को सौंपने के लिए कहा है. डोमिनिका के लिए ऐसा करना आसाना होगा. क्योंकि चोकसी के पास डोनिमिका में एंटीगुआ जैसे अधिकार नहीं है. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि डोमिनिका के अधिकारियों को चोकसी को भारत प्रत्यर्पित नहीं करेंगे. Deminika will not hand over Choksi to India

गौरतलब है कि चोकसी 2018 में भारत से फरार होने से पहले ही 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. Deminika will not hand over Choksi to India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-mamta-banerjee-aerial-survey/