Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाह का किया खंडन, नहीं बंद होगी दो हजार की नोट

सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाह का किया खंडन, नहीं बंद होगी दो हजार की नोट

0
643

वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से छाई 2000 रुपये के नोट को बंद करने की खबरों का खंडन किया है. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि इसको लेकर किसी को भी घबराना नहीं चाहिए. राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ‘सरकार की फिलहाल 2,000 रुपये का नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2019 से 2 हजार रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस अफवाह का भी खंडन किया कि अभी तक हजार रुपये का नया नोट मार्केट में लाने का भी कोई योजना नहीं है.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अफवाह से लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं. सरकार ने ना तो 2 हजार की नोट बंद कर रही है ना ही 1 हजार की नये नोट को मार्केट में लाने का कोई योजना बना रही है.

राज्यसभा में सपा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने पूछा था कि 2000 रुपये के नोट को लाने से ब्लैकमनी बढ़ी है. लोगों में धारणा है कि आप 2000 रुपये नोट को बदलने के लिए 1000 रुपये के नोट को फिर से पेश करने जा रहे हैं. इसके जवाब में राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए ये जानकारी दी.