Gujarat Exclusive > गुजरात > उमड़ा नितिन पटेल का दुख, कहा- ‘मैं अकेला नहीं हूं जिसकी बस छूट गई’

उमड़ा नितिन पटेल का दुख, कहा- ‘मैं अकेला नहीं हूं जिसकी बस छूट गई’

0
1133

अहमदाबाद: गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का एक बयान आया है. उनके मुताबिक उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. वे लोगों के दिलों में रहते हैं और उन्हें वहां से कोई नहीं निकाल सकता. रविवार को मेहसाणा के सिविल अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए नितिन पटेल ने कहा कि वह अकेले नहीं हैं जिनकी बस छूट गई है, उनके जैसे कई अन्य लोग भी हैं.

गुजरात में शनिवार को विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से चर्चा चल रही थी कि नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. हालांकि रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लग गई. माना जा रहा है कि नितिन पटेल इस फैसले से खुश नहीं हैं. हालांकि नितिन पटेल के मुताबिक ये दावे निराधार हैं. इस बीच सोमवार को आंख में आंसू लिए नितिन पटेल ने पार्टी के इस फैसले से किसी तरह की नाराज़गी से इनकार कर दिया.

कल शाम जब भूपेंद्र पटेल सरकार गठन का दावा करने के लिए विजय रूपाणी के साथ राज्यपाल आचार्य देववर्त से मिलने गए तो नितिन पटेल मौजूद नहीं थे. इस दौरान वह मेहसाणा में विकास कार्यों का उद्घाटन कर रहे थे. इस दौरान नितिन पटेल ने कहा कि कई अन्य हैं जिनकी बस छूट गई है, मैं अकेला नहीं हूँ इसलिए इस तरह मत देखो, पार्टी निर्णय लेती है, लोग गलत धारणाएं बनाते हैं, विधायक की बैठक के बाद मैंने भूपेंद्र यादव से कहा, ”मैं इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहता हूं.” यदि यह आवश्यक नहीं होता तो मैं यहाँ नहीं होता.

दरअसल रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगने के बाद नितिन पटेल बाहर निकल गए थे. पटेल ने इसको लेकर सफाई देते हुए कहा कि गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव की मंजूरी मिलने के बाद ही वह पार्टी कार्यालय से बाहर निकले हैं. इस मौके पर नितिन पटेल ने कहा मैं इन अटकलों से परेशान नहीं हूं, लोग क्या कहते हैं या क्या सोचते हैं, इसकी मुझे परवाह नहीं है. मुझे डरने की जरूरत नहीं क्योंकि आप सब लोग मेरे साथ हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhupendra-patel-chief-minister-oath/