Gujarat Exclusive > गुजरात > उपमुख्यमंत्री की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम की रेस में नितिन पटेल का नाम सबसे आगे

उपमुख्यमंत्री की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम की रेस में नितिन पटेल का नाम सबसे आगे

0
1024

अहमदाबाद: गुजरात के नए सीएम के लिए विधायकों की बैठक दोपहर करीब 3 बजे होनी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नितिन पटेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जिसके बाद कई तरीके की अटकलें लगना शुरू हो गई है. पार्टी आलाकमान ने सभी विधायकों को दोपहर 2 बजे तक कमलम में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. सीएम को तय करने के लिए केंद्र के दो निरीक्षक गुजरात पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी आज सुबह गांधीनगर पहुंचे हैं.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहेंगे. गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव और केंद्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर समेत कई नेता कमलम पहुंच चुके हैं. फिलहाल सांसद और केंद्रीय मंत्री देव सिंह चौहान भी कमलम पहुंच चुके हैं. धीरे-धीरे मंत्रियों का काफिला कमलम पहुंच रहा है.

इस मौके पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा होना चाहिए जो लोकप्रिय हो, अनुभवी हो और सभी को एक साथ लेकर चले, मीडिया में अफवाहें हैं कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन मीडिया मेरे अनुभव के आधार पर मेरा नाम चला रही है. भाजपा आलाकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.

चल रही चर्चाओं के मुताबिक अगर पाटीदार मुख्यमंत्री बनता है तो नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री के तौर पर अलविदा कहना पड़ सकता है. नितिन पटेल सरकार में वरिष्ठ मंत्री भी हैं. ऐसे में संभावना है कि गुजरात सरकार के लिए अब तक संकट मोचक की भूमिका निभाने वाले प्रदीप सिंह जाडेजा की भूमिका भी बदली जा सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/huge-changes-in-gujarat-government/