Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गलवान में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर

गलवान में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर

0
487

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के कई जवान शहीद हो गए थे. इसमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे जो तेलंगाना से ताल्लुक रखते थे. अपनी उनकी वीरता के सम्मान में तेलंगाना सरकार ने उनकी पत्नी को एक खास जिम्मेदारी दी है. कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर बनाया है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उनकी पत्नी संतोषी बाबू को बुधवार को उनका नियुक्ति पत्र दिया. इसके लिए बुधवार को राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लंच का आयोजन किया गया था, जहां संतोषी बाबू को उनका अप्वॉइंटमेंट लेटर दिया गया.

इसके अलावा कलेक्टर श्वेता मोहंती ने उन्हें 711 वर्ग मीटर की जमीन के कागज़ात भी सौंपे. उन्हें हैदराबाद के रिहायशी इलाके बंजारा हिल्स में ये जमीन दी गई है. संतोषी बाबू का चार साल का बेटा और एक आठ साल की बेटी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान स्पीकर की याचिका पर फौरन सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

सरकार कर्नल के परिवार के हमेशा साथ

इस मौके पर मुख्यमंत्री केसी राव ने कहा कि संतोषी बाबू की पत्नी की नियुक्ति बस हैदराबाद और उससे लगे इलाकों में ही होनी चाहिए. उन्हें काम का प्रशिक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री स्मिता सभरवाल को जिम्मेदारी दी गई है. केसी राव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार कर्नल बाबू के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.

जून में मुख्यमंत्री परिवार के हैदराबाद से 130 किलोमीटर दूर सूर्यापेट के घर में मिलने आए थे. उस वक्त उन्होंने संतोषी बाबू की राज्य सरकार में ग्रुप-I के सर्विस अफसर के तौर पर नियुक्ति की थी और परिवार को पांच करोड़ की आर्थिक सहायता भी दी गई थी.

15 जून को शहीद हुए थे 20 जवान

मालूम हो कि 15 जून की रात में भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे जिनमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे. संतोष बाबू 16वीं बिहार रेजीमेंट में कमांडिंग ऑफिसर थे. इसके अलावा उस झड़प में कई चीनी सैनिकों के भी मरने की खबरें सामने आई थीं. फिलहाल दोनों देश सीमा पर शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/400-nurses-of-patna-aiims-on-strike/