Gujarat Exclusive > गुजरात > जांबुघोड़ा के डिप्टी मामलतदार को 200 रुपया रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

जांबुघोड़ा के डिप्टी मामलतदार को 200 रुपया रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

0
934

जांबुघोड़ा: पंचमहल जिले के जांबुघोड़ा तालुका सेवा सदन कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात डिप्टी मामलतदार सिर्फ 200 रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है. डिप्टी मामलतदार के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. Deputy Mamlatdar bribe arrested

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचमहल जिले के जांबुघोड़ा के मामलतदार कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी आय प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले आवेदकों से कानूनी शुल्क के अलावा 100 रुपये से 500 रुपये की रिश्वत लेते थे. इसकी जानकारी भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो को मिली जिसके बाद रिश्वत लेते हुए अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. Deputy Mamlatdar bribe arrested

जांबुघोड़ा के डिप्टी मामलतदार राठवा नवीनभाई नारियाभाई ने आवेदक से जाति प्रमाण पत्र निकालने के लिए 200 रुपया रिश्वत की मांग किया. जिसके बाद डिप्टी मामलतदार को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. Deputy Mamlatdar bribe arrested

रिपोर्ट: गणपत मकवाणा, पंचमहल

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/defamation-case-rahul-gandhi-court/