Gujarat Exclusive > गुजरात > अरावल्ली: नए साल के मौके पर शराब पीते हुए पकड़े गए 2 उप मामलतदार

अरावल्ली: नए साल के मौके पर शराब पीते हुए पकड़े गए 2 उप मामलतदार

0
463

अरावल्ली: अरावल्ली के मालपुर के सरकारी अधिकारियों को शराब पीते रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर मिली है. मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मालपुर के उप मामलतदार और बायड के उप मामलतदार शराब की पार्टी कर रहे हैं. जानकारी के आधार पर पुलिस ने रेड कर दोनों को शराब पीते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

मालपुर के अणीयोर गांव से डीवाईएसपी की टीम ने 31 दिसंबर को शारब की पार्टी कर रहे जैमिन पटेल और नीलेश पटेल को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि दो या तीन लोग 31 दिसंबर की रात को अणीयोर चार रास्ता के पास मौजूद पेट्रोल पंप के पीछे एक कमरे में शराब की पार्टी कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दोनों उप मामलतदारों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पकड़े गए दोनों उप मामलतदार शराब के नशे में धुत पाए गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-adani-cng-price-hiked/