Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र में जारी हंगामा के बीच देवेंद्र फडणवीस ने संभाली मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र में जारी हंगामा के बीच देवेंद्र फडणवीस ने संभाली मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

0
807

महाराष्ट्र में जारी सियासी हंगामा को लेकर सुप्रिम कोर्ट कल सुबह साढे दस बजे अपना फैसला सुना सकती है. उससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना कार्यभार संभाल लिया है.

आज नव नियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधान भवन पहुंचे और कार्यभार संभाल लिया. हालांकि इस घमासान पर देवेन्द्र फडणवीस ने अब तक कोई बयान नहीं दिया .इधर गवर्नर दफ्तर के अधिकारियों को समर्थन पत्र सौंपने के बाद कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि हम मांग करते हैं कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए तुरंत बुलाया जाए. क्योंकि बीजेपी बहुमत साबित करने में विफल रहेगी. उन्होंने दावा किया कि हमारे पास पूर्ण समर्थन है.

अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आते हुए समाजवादी पार्टी ने शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र में सपा के दो विधायक हैं. दोनों विधायकों के समर्थन का शपथ पत्र लेकर अबु आजमी गवर्नर हाउस पहुंचे. वहीं बीजेपी भी दावा कर रही है कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है. बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा कि हमारे पास बहुमत है. हम सरकार को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर सुप्रिम कोर्ट क्या फैसला सुनाती है उसपर सभी की नजरें टिकी हुई है.