Gujarat Exclusive > देश-विदेश > धनबाद: ऑटो की टक्कर से जज की मौत, सुप्रीम कोर्ट में उठा मामला

धनबाद: ऑटो की टक्कर से जज की मौत, सुप्रीम कोर्ट में उठा मामला

0
1280

झारखंड के धनबाद जिला में जज की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जज की मौत ऑटो की टक्कर से हुई है. घटना का वीडियो सामने आने पर साफ दिखाई दे रहा है कि यह टक्कर जानबूझकर मारी गई है. घटना को बुधवार सुबह उस वक्त अंजाम दिया गया जब एडिशनल जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर थे. टक्कर के बाद वह घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गए. जिसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. dhanbad judge auto collision death

पुलिस ने दर्ज किया मामला dhanbad judge auto collision death

धनबाद जज मौत मामले को लेकर पुलिस का बयान सामने आया है. डीआईजी मयूर पटेल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद के एक ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की ऑटो-रिक्शा की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि “घटना में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. अलग-अलग टीमें इसमें लगी हैं, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.”

हत्या की साजिश का आशंका dhanbad judge auto collision death

जज की मौत के मामले को हत्या की साजिश इस लिए भी माना जा रहा है क्योंकि जिस ऑटो रिक्शा से टक्कर मारी गई थी वह दो दिन पहले ही चोरी हो गई थी. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि जज को टक्कर मारने वाले ऑटो के चालक और उसके एक और साथी को गिरिडीह से ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले की निष्पक्ष जांच के लिए धनबाद एसएसपी ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है.

सुप्रीम कोर्ट में उठा मामला dhanbad judge auto collision death

झारखंड के धनबाद जिला में जज की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने गुरुवार को कोर्ट में इस मामले को उठाते हुए मामले की स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई करने की मांग किया. विकास सिंह ने जज की मौत का मामला उठाते हुए कहा क‍ि अगर किसी कुख्यात अपराधी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद इस तरह से जज की हत्‍या कर दी जाती है तो यह न्‍यायपालिका के लिए खतरनाक स्थिति है. dhanbad judge auto collision death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-modi-government-attack-2/