अहमदाबाद: धंधुका में किशन भारवाड़ की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस मामले का असर पूरे गुजरात में दिखाई दे रहा है. धंधुका हत्याकांड में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो मौलाना समेत आरोपी रिमांड पर हैं. अयूब, शब्बीर और इम्तियाज को 5 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा कमर गनी, अजीम समा को 7 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि धंधुका हत्याकांड में अब तक 2 मौलाना समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें मौलाना मुहम्मद अयूब जावरावाला और फायरिंग के आरोपी शब्बीर चोपड़ा और हत्याकांड के साथी इम्तियाज पठान को कोर्ट ने 5 मई तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है. अदालत ने दिल्ली से गिरफ्तार अन्य आरोपी मौलाना कमर गनी उस्मानी और राजकोट से गिरफ्तार अजीम समा को भी सात फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है.
धंधुका के किशन भरवाड़ हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन के सामने आने के बाद मामला गंभीर हो गया है. जिसके बाद सरकार ने पूरे मामले को एटीएस को सौंप दिया है. जिसके बाद दिल्ली से मौलवी कमर गनी उस्मानी की गिरफ्तारी और पूछताछ के कुछ ही घंटों के भीतर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें कट्टरपंथी बनाया जाता है
पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि कट्टरपंथी मौलाना कामर गनी उस्मानी दावत-ए-इस्लामी नामक संगठन से जुड़ा है, जिसका मुख्यालय पाकिस्तान के कराची में है. यह संस्थान अहमदाबाद, गुजरात समेत देश-दुनिया में इस्लामिक एजुकेशन इंस्टीट्यूट चला रहा है. इस शिक्षा संस्थान की आड़ में युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा है और उन्हें कट्टरपंथी और हिंसक बनाया जा रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ambaji-shaktipeeth-open-for-devotees/