Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गणतंत्र दिवस: तिरंगा फहराकर धन्नीपुर मस्जिद परियोजना का किया गया आगाज

गणतंत्र दिवस: तिरंगा फहराकर धन्नीपुर मस्जिद परियोजना का किया गया आगाज

0
148

भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक मौके पर अयोध्या के सन्नीपुर मस्जिद प्रोजेक्ट की आगाज की गई. Dhannipur Mosque Project

गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर और पौधारोपण कर इस काम का आगाज किया गया.

इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहकर परियोजना का सांकेतिक शिलान्यास किया.

धन्नीपुर मस्जिद परियोजना का आगाज  Dhannipur Mosque Project

इस मौके पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर अहमद फारुकी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक मौके पर आज यहां आज तिरंगा फहराया गया.

राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर धन्नीपुर मस्जिद परियोजना की आगाज की गई. Dhannipur Mosque Project

मस्जिद के साथ बोर्ड ने आवंटित की गई पांच एकड़ जमीन पर इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, अस्पताल और लाइब्रेरी बनाने का फैसला भी किया है.

मस्जिद के साथ बनेगा अस्पताल और कम्युनिटी किचन  Dhannipur Mosque Project

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि हम धन्नीपुर मस्जिद परियोजना को इंसानियत को समर्पित कर रहे हैं.

मस्जिद के साथ आवंटित की गई जमीन पर 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा. जिससे स्थानीय लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी.

इतना ही नहीं एक कम्युनिटी किचन भी बनाया जाएगा. जहां से आस-पास की गरीब महिलाओं और बच्चों को हर दिन खाना वितरित किया जाएगा. Dhannipur Mosque Project

गौरतलब है कि पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में दशकों से चले आ रहे अयोध्या भूमि विवाद का अंत करते हुए पूरी 67 एकड़ जमीन मंदिर निर्माण के लिए पक्षकार रामलला विराजमान को दे दी थी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया था. Dhannipur Mosque Project

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-tactor-march-violent/