Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबादियों के लिए ‘धन्वंतरि रथ’ बना वरदान, 10 दिनों में उठाया 74 हजार मरीजों ने फायदा

अहमदाबादियों के लिए ‘धन्वंतरि रथ’ बना वरदान, 10 दिनों में उठाया 74 हजार मरीजों ने फायदा

0
1703

अहमदाबाद: कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक गुजरात ने इसके खिलाफ सख्त लड़ाई छेड़ दी है. इसे लेकर राज्य सरकार ने अहमदाबाद नगर महापालिका के क्षेत्र के भीतर धन्वंतरि रथ शुरू किया है. इस रथ पर डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और फर्मासिस्ट मौजूद होंगे. शुरुआती दौरे में 50 धन्वन्तरि रथ पहले से तय किये गये स्थानों पर 2 घंटे के लिए रोका जाएगा और एक रथ दिन में चार स्पॉट्स तक जाएगा.

शुरूआत में धन्वन्तरि रथ AMC के 14 कंटेन्मेंट जोन के 200 विभिन्न स्थानों तक पहुंचे. बहुत से लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाना शुरू कर दिया. इस सफलता को देखते हुए बड़े पैमाने पर सेवाएं चिकित्सा प्रदान करने के लिए 336 स्थानों तक पहुंचने के लिए रथों की संख्या बढ़ा कर 84 कर दी गई है.

बताया गया कि जब भी रोगी धन्वंतरि रथ पर जाते हैं, तो शरीर का तापमान थर्मल मशीन से मापा जाता है. रोगी का इतिहास पूछा जाता है और 40 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति की मधुमेह की जांच की जाती है ताकि प्रोबोमिड के मामलों को रोका जा सके. किसी मरीज की शिकायत के आधार पर एक मरीज के ऑक्सीजन लेवल की जांच करने के लिए ऑक्सिमेटर्स का उपयोग किया जाता है. प्रत्येक रोगी को आवश्यकता के अनुसार पैरासिटामोल, सेटीरिज़िन, एज़िथ्रोमाइसिन जैसी दवाएँ दी जाती हैं. हर मरीज को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अनिवार्य रूप से ‘आयुष’ दवाएं दी जाती हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-positive-cases-in-gujarat-cross-15-thousand-376-new-cases-reported-in-24-hours/